प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूरा होने पर महराजगंज जिला प्रशासन सभी ब्लॉकों में आयोजित करेगा खास कार्यक्रम   

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सभी विभागों ने खास तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी की वजह भी खास है। डीएम ने सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित भी कर दिया है। 

प्रदेश सरकार अपनी सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण करने वाला है। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में 25 मार्च से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस संदर्भ में अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों में तैयारियों को ससमय पूर्ण करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

डीएम ने कहा कि विगत 08 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों को कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाना है। इसलिए सभी विभाग विगत वर्षों में हुए कार्यों के उच्च गुणवत्तायुक्त फोटो के साथ स्टॉल लगाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण-पत्र,आवास की चाबी आदि का वितरण भी कराएं l

उन्होंने कार्यक्रम में फूड कोर्ट का आयोजन करने और उसमें जनपद के लोकप्रिय व्यवसायियों के खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी का लिए कहा। उन्होंने तीन दिवसीय प्रदर्शनी में रोजगार मेला, लोन मेला सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी निर्देश दिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों के गोष्ठियों के आयोजन का निर्देश दिया। इस अवसर पर शासन की उपलब्धियों पर लघु फिल्मों के प्रदर्शन हेतु भी निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय के अतिरिक्त सभी ब्लॉकों में भी उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसलिए बीडीओ भी समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण करा लें।

बता दें कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रदर्शनी व स्टॉल आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!