अतिक्रमण विरोधी अभियान में 107 पर मुकदमा,19 गिरफ्तार
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
वाराणसी! अतिक्रमण के खिलाफ जनपद में शनिवार को पुलिस ने एक साथ डंडा चलाया। 28 थानों की पुलिस एक साथ सड़क पर उतरी तो देर शाम बड़ा नतीजा निकलकर सामने आया। पुलिस ने 530 स्थानों से अतिक्रमण हटाने के साथ 107 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर शाम तक 19 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियान की जद में सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले भी आए। पुलिस ने 407 वाहनों का चालान और 23 को सीज कर दिया। पुलिस के कड़े तेवर से अतिक्रमणकारियों के पसीने छूट गए।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था। शनिवार को उसी आदेश के क्रम में पुलिस सड़क पर कार्रवाई के लिए उतरी थी।
पुलिसकर्मियों ने हटवाया अतिक्रमण
कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी क्रेन लेकर भ्रमणशील नजर आए। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार फोर्स के साथ कैंट, विद्यापीठ, चेतगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते नजर आए। पुलिसकर्मी समूह में भ्रमण कर अतिक्रमण हटवा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस भी अतिक्रमण विरोधी अभियान में शामिल रही। दिन में 11 बजे शुरू हुआ अभियान देर शाम तक चलता रहा।
अभियान के दिन भी मैदागिन पर जाम
अभियान के पहले दिन मैदागिन चौक पर देर तक जाम लगा रहा। डीसीपी ट्रैफिक की गाड़ी जाम में सुस्त रफ्तार चलती नजर आई। मैदागिन चौक पर कोतवाल, सीओ के बैठने के बाद भी बेपटरी यातायात व्यवस्था चर्चा में रही।
सप्ताह में दो दिन चलेगा अभियान : सीपी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि अभियान प्रत्येक सप्ताह में शनिवार और रविवार चलता रहेगा। डीसीपी को निर्देश है कि वह खुद अभियान की मॉनीटरिंग करें। मैं खुद अपराध समीक्षा बैठक में अतिक्रमण विरोधी अभियान के प्रगति की समीक्षा करूंगा।
विश्वनाथ धाम के दो किमी परिधि में मीट बेच रहे 12 दुकानदारों पर मुकदमा
वहीं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की दो किलोमीटर की परिधि में मीट बेचने वाले 12 दुकानदारों के खिलाफ शनिवार को थाना चौक, दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। तकनीकी कारणों से चेतगंज थाने में तीन मीट विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा रविवार को दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने यह कार्रवाई 15 जनवरी 2024 को नगर निगम के पाबंदी आदेश के क्रम में की है। नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही 26 मीट विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी।