उमेश चंद्र त्रिपाठी
महराजगंज! हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पुरन्दरपुर बाजार में आयोजित एक भव्य धार्मिक आयोजन में भाग लिया। यह आयोजन ग्रामवासी राजेन्द्र शर्मा द्वारा श्री हनुमान जी के विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर श्री हनुमान जी की जय-जयकार की।
उन्होंने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं सम्मानित नागरिकों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हनुमान जी का जीवन पराक्रम, भक्ति और सेवा का प्रतीक है। हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा के पथ पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया और विधायक श्री त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया। इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का माहौल बना रहा।