बेटे की शहादत पर गर्व – ओम प्रकाश त्रिपाठी शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता
शहीद पंकज त्रिपाठी की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी – वीरेंद्र चौधरी विधायक फरेंदा महराजगंज
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
फरेंदा, महराजगंज!पुलवामा हमले सीआरपीएफ जवान शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत उनके पैतृक गांव बेलहिया में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। विधायक वीरेन्द्र चौधरी, परिवार और अन्य जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को नमन किया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जिले के लाल पंकज त्रिपाठी की शहादत की छठवीं बरसी पर आज शुक्रवार को उनके पैतृक गांव हरपुर टोला बेलहिया स्थित शहीद स्मारक पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी एवं जनप्रतिनिधि के अलावा अफसरों व सामाजिक संगठनों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहिणी त्रिपाठी, भाई शुभम त्रिपाठी एवं दोनों बच्चे प्रतीक व वान्या श्रद्धांजलि देने पहुंचीं तो उनकी आंखें नम हो गईं। इस दौरान शहीद पंकज अमर रहे… के नारों व देशभक्ति गीतों से बेलहिया गांव गूंज उठा।
छह साल पहले 14 फरवरी के ही दिन पुलवामा के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी अपने साथियों के साथ शहीद हुए थे तभी से हर बरसी पर उनके गांव में बने शहीद स्मारक पार्क में मेला लगता है।
शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर उपस्थित फरेंदा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश की रक्षा के लिये जवान दिन और रात सेवा करते हैं। सेवा करते-करते अपनी आहुति भी दे देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद पंकज त्रिपाठी की शहादत हमेशा याद रखी जायेगी।
उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को उनकी जब भी आवश्यकता पड़ेगी वे हमेशा मौजूद रहेंगे। एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार, पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, पूर्व चैयरमेन महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता, एएसआई/जीडी ग्रुप केन्द्र आई सीआरपीएफ प्रयागराज वरिष्ठ यादव, कांग्रेसी नेता त्रिभुवन मिश्रा, आधारशिला वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार, प्रधान शेखर यादव, डॉ. राम नारायण चौरसिया, संतोष पांडेय, थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशांत पाठक, राहुल त्रिपाठी समेत तमाम लोगों ने शहीद को नमन किया।
श्रद्धांजलि देते परिजन हुए भावुक
पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी को उनके पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहिणी त्रिपाठी, भाई शुभम त्रिपाठी, चचेरे भाई राहुल त्रिपाठी, शहीद के दो बच्चे बेटा प्रतीक व बेटी वान्या ने पिता की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। अन्य रिश्तेदारों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माहौल पूरा भावुक हो गया। शहीद के पिता ने बताया कि इस मेले का आयोजन जब तक वह जिंदा रहेंगे, तब तक करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन उसकी शहादत पर उन्हें गर्व है। शहीद की पत्नी रोहिणी त्रिपाठी ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा है कि उनका बेटा भी आर्मी में नौकरी कर देश की सेवा करे।
शहीद के गांव में लगा स्वास्थ्य मेला
बेलहिया में शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं बरसी पर शहीद पार्क में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी के चिकित्सक डॉ. मकबूल आलम, डॉ. अनिरुद्ध पांडे, डॉ. आशमा तब्बसुम, गोपाल चतुर्वेदी, विनोद कुमार, आशीष यादव, सुभाष चौधरी की टीम ने तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवा दी।
शहीद को दी गई सलामी
शहीद पंकज त्रिपाठी को उनकी छठवीं बरसी पर शहीद स्मारक पार्क में फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी, एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार, एसएसबी डिप्टी कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता, पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी समेत दर्जनों लोगों की मौजूदगी में फरेंदा थानाध्यक्ष की टीम ने सलामी दी।
सीआरपीएफ के एसआई ने शहीद की पत्नी को दिया स्मृति चिह्न
शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं बरसी पर शहीद पार्क में सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रयागराज से आए एसआई वरिष्ठ यादव ने पहुंच कर शहीद की पत्नी रोहिणी त्रिपाठी को स्मृति चिह्न के रूप में उनकी फोटो दी। साथ ही शहीद पंकज त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय में फोटो भी लगाया।