111 कस्टम एक्ट के तहत बरामद कपड़ा कस्टम के हवाले
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत- नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व श्री अंकित सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में पुलिस टीम/ एसएसबी टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 26.02.2025 को भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या-519 के पास से 6 बंडल में 863 साड़िया व 247 लेडिज सूट बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2025 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया।
बरामद करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 सौरभ सिंह,
का0 अवनीश यादव और
एसएसबी टीम में UID NO-14080179 SI GD एल० डब्लू भूटिया,UID NO-11090743 HCGD सुबाष चन्द्र यादव UID N0-14160683 HC GD रवि कुमार,UID NO-10070223 CT GD विष्णु कुमार शामिल रहे।