यूपी में एक बार फिर कानून-व्यवस्था हुई तार-तार 

रास्ते के मामूली विवाद में हुई घटना

फतेहपुर के अखरी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद,अखरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ! यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में दो पक्षों के बीच कुछ दिनों से चली आ रही दुश्मनी ने मंगलवार सुबह फिर उस समय खूनी रूप अख्तियार कर लिया, जब एक पक्ष के लोगों ने मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के तीन भाईयों गोलियों से भून डाला। एक साथ तीन लोगों की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस को मौके से आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग बोर के कारतूस खोके बरामद हुए हैं। वहीं तीन लोगों की हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब एक मामूली रास्ते के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। ट्रैक्टर और बाइक के बीच रास्ता(साइड) देने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को घेरकर गोलियों से भून डाला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।

हमलावरों की भेंट चढ़े तीन सगे भाई

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह पुत्रगण लाल बहादुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए। हमलावरों की फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ थी कि परिवार को बचने का किसी को भी मौका नहीं मिला।

छावनी में तब्दील अखरी गांव

वारदात के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है जो सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

गांव में दहशत का माहौल

इस तिहरे हत्याकांड के बाद अखरी गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गुस्सा साफ झलक रहा है। पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!