रक्षामंत्री ने कहा कि अभी तो यह सिर्फ एक ट्रेलर था
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नई दिल्ली! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयर बेस से आतंक के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह “ऑपरेशन सिंदूर” अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था, पूरी फिल्म अभी दुनिया को देखनी बाकी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि आपने पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने में सिर्फ 23 मिनट लगाए। उन्होंने कहा, “आपकी मिसाइलों की गूंज न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया ने सुनी। ये आपके पराक्रम और शौर्य की आवाज थी। राजनाथ सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था।
उन्होंने इस सिंदूर को श्रृंगार नहीं, बल्कि शौर्य और संकल्प का प्रतीक बताया।रक्षामंत्री ने पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए ने कहा, “यह वो सिंदूर है जो आतंकवाद के माथे पर भारत द्वारा खींची गई लाल लकीर है। पाकिस्तान की सरकार और आतंकवाद के बीच चोली-दामन का रिश्ता है।
उन्होंने दुनिया को चेताया कि ऐसे हालात में अगर परमाणु हथियार आतंकी तत्वों के हाथों में चले जाएं, तो यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी बहुत बड़ा खतरा होगा।
राजनाथ सिंह ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से जो पैसे मिलते हैं, वे आतंकवाद के बुनियादी ढांचे पर खर्च किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि आईएमएफ इस फंडिंग पर दोबारा विचार करे।
भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं यहां आपके पराक्रम को सलाम करने आया हूं। “ऑपरेशन सिंदूर” में आपने वो कर दिखाया है जिस पर पूरे देश को गर्व है। जिन जवानों और नागरिकों ने इस दौरान अपनी शहादत दी है, मैं उन्हें नमन करता हूं और जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।