पाकिस्तान की दोगली नीति जारी 

सिर्फ चार घंटे में तोड़ा संघर्ष विराम, सीमा पर फिर गोलियों की गूंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नई दिल्ली जम्मू! भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव चौथे दिन भी बरकरार रहा। शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों में एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आता दिखा। भारत ने शाम पांच बजे संघर्ष विराम की घोषणा की, लेकिन रात नौ बजे पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी। श्रीनगर में जोरदार धमाके सुने गए जबकि उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए।

पाकिस्तान ने सिर्फ चार घंटे में तोड़ा संघर्ष विराम

भारत और पाकिस्तान के बीच शाम पांच बजे लागू हुआ संघर्ष विराम चंद घंटों में ही दरक गया। पाकिस्तानी सेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि कई इलाकों में दुश्मन देश के ड्रोन की गतिविधि भी देखी गई, लेकिन हर बार भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।  

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के लिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी गुट जिम्मेदार हैं। 

उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अपील की कि आतंकवाद को प्रश्रय देना बंद करें। सिंह ने भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया और नागरिक इलाकों को बचाया। इस रणनीतिक सफलता के लिए सेना बधाई की पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!