उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नगर के आराध्य देवी माता बनैलिया मंदिर परिसर स्थित पूर्वांचल के एकमात्र भगवान परशुराम मंदिर में परशुराम जयंती अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाई गई। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की भव्य श्रृंगार आरती से हुई, जिसके उपरांत विधि-विधान से हवन पूजन किया गया। हवन पूजन में नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी स्वयं उपस्थित होकर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की और अग्नि में आहुति देकर समाज की सुख-समृद्धि, शांति और न्यायप्रिय व्यवस्था की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया और कहा कि समाज को सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भगवान परशुराम के चरित्र से मिलती है। श्री त्रिपाठी ने सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नौतनवां के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, राकेश पांडे, चंद्र प्रकाश मिश्रा, संतोष पांडे, अतुल चंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नगरवासी मौजूद रहे।