प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सार

प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों के बाद अब बिहार से सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। महाकुंभ की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।   

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। महाकुंभ मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

महराजगंज जनपद की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को संवेदनशील मानते हुए एसएसबी और पुलिस के जवान दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। दिन के समय जहां नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है, वहीं रात में जवान पगडंडियों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई देशविरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा न उठा सके।

एसएसबी और पुलिस के जवान भीषण ठंड के बावजूद पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जवानों का कहना है कि महाकुंभ को मेले को देखते हुए वे 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग न कर सके।

डीजीपी प्रशांत कुमार खुद महाकुंभ की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रयागराज में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरसंभव कदम उठा रही हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। महाकुंभ को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही यह सतर्कता हर दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!