उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नई दिल्ली! पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले से भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी काफी गुस्से में हैं और लगता है कि इस बार कुछ न कुछ निर्णायक निर्णय लिया जाएगा। अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में खत्म कर आज भारतीय प्रधानमंत्री जैसे ही भारत पहुंचे उन्होंने हवाई अड्डे पर ही अधिकारियों, मंत्रियों, सेना प्रमुखों की बैठक बुला ली। उनके उतरने के साथ सुरक्षाकर्मी उनकी कार का दरवाजा खोलना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री ने मना कर दिया और बैठक कक्ष की ओर चले गए।
बैठक में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सेनाध्यक्ष सब मौजूद थे इस बीच आज गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से पहलगाम के उस क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया और तमाम अधिकारियों से और लोगों से बात करके सारी जानकारियां एकत्रित कर ली है।
आज उन्होंने इस बैठक में प्रधानमंत्री को यह जानकारियां दी। इन सारी गतिविधियों से पाकिस्तान के लिए एक सीधा संदेश जा रहा है कि बहुत हो चुका अब ना सहेंगे अब तो सबक सिखाना है।