महराजगंज जिले के परतावल में स्मार्ट मीटर लगाते समय प्राइवेट लाइनमैन की मौत

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 में परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। वह परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर के निकट सेफ्टी बॉक्स लगा रहा था और अपने मुंशी से शटडाउन लेने की सूचना दी। जिसके बाद मुंशी ने लाइनमैन कृपाल को फोन कर शटडाउन की अनुमति ली। लेकिन अनुमति के बाद भी बिजली की सप्लाई जारी रही।

मिली खबर के मुताबिक लाइनमैन जैसे ही काम करने गया वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद साथी कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बामनग्राम मुंशीपारा निवासी जिआउल्लाह शेख (45 वर्ष) के रूप में हुई। जिआउल्लाह परतावल क्षेत्र में काम करते थे तथा घुघली ब्लॉक के बारीगांव में किराए के कमरे में रहते थे। मृतक के साथी कर्मचारियों महबूब शेख, एजाज और राजिकुल ने बताया कि उनके मुंशी राजू सिंह ने लाइनमैन कृपाल से शटडाउन की अनुमति मांगी थी। लेकिन उन्हें शटडाउन की सही जानकारी नहीं दी गई थी। अगर उनको सही जानकारी दी गई होती तो आज यह घटना नहीं हुई होती। 

वहीं परतावल के उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य के लिए कोई शटडाउन नहीं लिया गया था। इसमें विभागीय लापरवाही उजागर हुई है। चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!