मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भैरहवा के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय भंसार दिवस के अवसर पर भैरहवा भंसार कार्यालय, रूपंदेही द्वारा आयोजित कार्यक्रम और लुंबिनी प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
रूपंदेही के प्रमुख जिला अधिकारी बासुदेव घिमिरे, भैरहवा भंसार कार्यालय प्रमुख भंसार विशेष राम प्रसाद रेग्मी सहित अन्य ने पत्रकार मनोरंजन शर्मा को प्रशंसा-पत्र, खादा (सम्मान का पारंपरिक वस्त्र) और माला प्रदान कर सम्मानित किया।
भैरहवा भंसार कार्यालय से किए गए सकारात्मक कार्यों को प्रचारित करने और इनके चित्रण एवं प्रसार में योगदान देने के लिए पत्रकार शर्मा को यह सम्मान दिया गया।
पिछले दो दशकों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय मनोरंजन शर्मा न्यूज ओके और बिजनेस डेली में काम कर रहे हैं। वह लुंबिनी प्रेस क्लब के संस्थापक उपाध्यक्ष और सलाहकार भी हैं।