करेंसी लेन-देन और आनलाइन घोटाले में शामिल होने का मामला
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भारत इस वक्त अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ तनाव की स्थिति से गुजर रहा है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार आने से वहां भारत विरोधी लहर देखने को मिल रही है। अब भारत के एक और पड़ोसी देश नेपाल में दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर गंभीर आरोप लगे हैं। अवैध क्रिप्टो करेंसी लेनदेन और ऑनलाइन घोटाले में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को दो भारतीय नागरिकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नेपाल पुलिस के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीआईबी) ने बिहार के रहने वाले रोशन कुमार (27) और मुन्ना कुमार (36) तथा पांच अन्य नेपाली नागरिकों को लोगों के बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट तक अवैध पहुंच के जरिये धोखाधड़ी को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों के कब्जे से दो कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, विभिन्न लोगों को जारी किए गए 19 चेक और 550,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
सीआईबी के प्रवक्ता सुधीर राज शाही ने मीडिया को बताया कि सभी सातों पर लोगों को धोखा देने और अवैध क्रिप्टो करेंसी लेनदेन में शामिल होने के लिए संगठित तरीके से विभिन्न व्यक्तियों को जुटाने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर लुभावने विज्ञापनों के जरिए लोगों को रोजगार देने और घर से काम कर पैसे कमाने का लालच देकर लुभाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चार बांग्लादेशी मुंबई में गिरफ्तार
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती संख्या को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस ने मुहिम चलाई है। इस मुहिम में आए दिन अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा रहे है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नालासोपारा यूनिट की टीम द्वारा वर्ष 2024 में 29 अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की गई थी, इसमें में 12 महिला और 17 पुरुष शामिल थे।
इस साल जनवरी में चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नालासोपारा यूनिट की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सौरभी पवार ने नागरिकों से अपील की है कि अगर आपके आसपास अवैध तरीके से कोई रहता है या ऐसा कोई संदिग्ध लगता है तो तुरंत संपर्क करें और हमें सूचित करें।