महराजगंज में भीषण सड़क हादसा ट्रेलर और डबल डेकर बस में हुई भिड़ंत,10 यात्री घायल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा- परतावल मार्ग पर बभनौली बुजुर्ग में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे ट्रेलर और डबल डेकर (दो मंजिला) बस में भिड़ंत हो गई। बस लुधियाना से परतावल की तरफ आ रही थी। हादसे में ट्रेलर के चालक सहित बस में सवार दस यात्री घायल हो गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती कराया गया। जहां ट्रेलर चालक सहित तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

बताया जाता है कि लुधियाना से दो मंजिला बस करीब 45 यात्रियों को लेकर पनियरा से परतावल की तरफ आ रही थी। जबकि ट्रेलर विपरीत दिशा परतावल से कैम्पियरगंज की ओर जा रही थी। इसी बीच बभनौली बुजुर्ग में सुबह करीब दस बजे पेट्रोल पंप के पास दोनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।

घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना में ट्रेलर चालक और बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। शेष सभी यात्री सुरक्षित रहे। जिन्हें निजी साधनों से अपने गंतव्य के लिए भेजा गया। जबकि घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य लेकर पनियरा पहुंचाया गया।

 

चिकित्सकों ने पनियरा थाना के हंसखोरी महुआ निवासी ट्रेलर चालक आकाश, घुघली निवासी श्याम बचन, बरगदवा थाना के मनिकापुर निवासी चंदा को गंभीर रूप से चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया की अंजलि, महराजगंज जनपद के बागापार निवासी रामकेवल, परतावल के चौपरिया निवासी अंजलि व पति उमेश, गोरखपुर के रविंद्र व अन्य दो यात्री को मामूली रूप से चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद वह घर चले गए।

घटना के संबंध में पनियरा थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर चालक सहित बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सकों ने तीन की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!