मनोज कुमार त्रिपाठी
काठमांडू नेपाल! नेपाल बीमा प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष शरद ओझा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। वित्त मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ओझा को उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौड़ेल ने पद की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री, वित्त सचिव धनश्याम उपाध्याय, राजस्व सचिव दिनेश कुमार घिमिरे तथा अन्य ने उन्हें बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की। सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ओझा को बीमा प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।