पुलिस कर्मियों का वर्दी में इस तरह का कृत्य बेहद शर्मनाक – एसपी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! वाटर पार्क में नर्तकियों पर वर्दी में पैसा लुटाना एक दीवान जी को भरी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है।
मिली खबर के मुताबिक घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में वाटर पार्क है। वहां पर कल कुछ नर्तकियों का कार्यक्रम हुआ था।
जहां घुघली चौकी पर तैनात वर्दी में दीवान हरे राम सिंह वर्दी और पैसों दोनों के नशे में इस तरह चूर थे। उन्हें एक नर्तकी के ठुमके ने ऐसा मदहोश कर दिया कि वह अपनी ड्यूटी निभाना भूलकर दीवान जी पैसे लुटाने में व्यस्त हो गए। ये शौक उनपर इस कदर भारी पड़ गया कि लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।इस वीडियो को देखते ही एसपी सोमेंद्र मीना ने काफी नाखुश हुए और दीवान जी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
यह घटना वाटर पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान सामने आई। कार्यक्रम में मंच पर चल रहे डांस प्रोग्राम में वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने नर्तकियों को नोट उड़ता दिखाई दे रहा है इस तरह के वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दी की गरिमा के विरुद्ध किसी भी प्रकार का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
पुलिसकर्मियों का वर्दी में इस तहर का कृत्य बेहद शर्मनाक है जो पूरी खाकी को ही दागदार कर रहा हैं।