महाकुंभ में मची भगदड़,14 श्रद्धालुओं की मौत की खबर 45 घायल 

 

प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

अफवाहों पर ध्यान न दें – रवीन्द्र पुरी

मेला क्षेत्र स्थित पूरी तरह सामान्य – मेला प्रशासन

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

 

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद यूपी सरकार के हवाले से खबर आई है जिसमें इसकी वजह के बारे में बताया गया है। सरकार के हवाले से कहा गया है कि मेला क्षेत्र में कुछ बुजुर्ग और महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं। उनके गिरने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनी। लगभग 25-30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

महाकुंभ में बने केंद्रीय अस्पताल में घायलों को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। सभी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम अस्पताल में मौजूद है। एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी है।

वहीं 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है। सुचारू स्नान के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है।

 

पीएम ने की सीएम से बात

 

इसके अलावा महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने और कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद बचाव कार्य जारी है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर महाकुंभ में हुई भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा की और पूरी सहायता का आश्वासन दिया। पीएम ने मौजूदा हालत की जानकारी ली और निर्देश दिए और पीड़ितों की सहायता के लिए कहा।

वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। साथ ही, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए। यह प्रशासन की गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है। हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!