भारत के साथ मजबूती से खड़ा है नेपाल- केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री नेपाल

पहलगाम में सैलानियों पर आतंकियों द्वारा की गई हृदय विदारक घटना पर पीएम ओली ने जताई संवेदना 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

नई दिल्ली! मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया स्तब्ध है। इस कायराना और हृदय विदारक घटना पर भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल ने भी गहरा दुःख जताया है। 

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। नेपाल आतंकवाद को किसी भी रूप और उनकी ओर से किए गए हर कार्यों की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है, जिसके लिए वो हर जरूरी मदद करने के लिए तैयार है।

बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई। इसमें 2 विदेशी नागरिक एक यूएई का है और दूसरा नेपाल का है। आतंकी हमले को मंगलवार दोपहर के वक्त अंजाम दिया गया था। कुछ आतंकी हाथों में बंदूक लेकर आए और लोगों से उसका धर्म पूछने के बाद गोली मारने लगे। इसमें 2 स्थानीय लोगों की भी जान चली गई है। हमले के तुरंत बाद सरकार एक्शन में आ गई और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान की पड़ताल करने के लिए कहा गया है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मीडिया को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिये एसएसबी ने नेपाल जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए हैं। सीमा के पगडंडी मार्गों पर एसएसबी और पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग और पैदल गश्त जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!