नेपाल के अधिकारियों को भेंट की मिठाई, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर फहराया गया तिरंगा
मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर से लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के कोने-कोने में रविवार को हर्षोल्लास के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
सोनौली बार्डर पर एसएसबी 66 वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धावाई ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनंद थापा, एसएसबी के उप कमांडेंट 22 वीं वाहिनी अमरनाथ गुप्ता, सशस्त्र प्रहरी बल 27 वीं वाहिनी नेपाल डांडा पोस्ट के निरीक्षक कुल बहादुर खड़का, नेपाल पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक खिम बहादुर खत्री, सोनौली पुलिस चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह तथा पुलिस,एसएसबी,एपीएफ नेपाल और सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के बड़ी संख्या में जवान और अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कमांडेंट जगदीश प्रसाद धावाई ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल भैरहवा के एसपी आनंद थापा को सप्रेम मिठाई भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने नेपाल एपीएफ और पुलिस को मिठाई भेंट कर गणतंत्र दिवस बधाई और शुभकामनाएं दी।
नौतनवां कस्टम कार्यालय
पर डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कस्टम अधीक्षक एसके पटेल समेत सभी अधिकारी और सिपाही मौजूद रहे।
सोनौली पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस चौकी के सभी सिपाही और दीवान मौजूद रहे। चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह ने अपने नेपाली समकक्ष नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के निरीक्षक खिम बहादुर खत्री को सप्रेम मिठाई भेंट कर सम्मानित किया। चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह ने कमांडेंट जगदीश प्रसाद धावाई, नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल भैरहवा के एसपी आनंद थापा,कस्टम अधीक्षक आलोक गुप्ता को भी मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।
सोनौली बार्डर पर स्थित लैंड कस्टम कार्यालय पर कस्टम अधीक्षक आलोक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कस्टम अधीक्षक एनएम श्रीवास्तव,जीके शुक्ला, बृजेश कुमार,जय निगम (सभी अधीक्षक) कस्टम निरीक्षकों में जलज मालवीय, सुधीर कुमार,जमील अहमद निजामी, अजय कुमार,केसरी एम त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, कुलदीप जायसवाल, राकेश सिंह, प्रवीन सिंह और अरविंद कुमार गौतम(सभी निरीक्षक) समेत सभी सिपाही मौजूद रहे।
एसएसबी कमांडेंट जगदीश प्रसाद धावाई नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनंद थापा और बेलहिया स्थित इलाका प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक खिम बहादुर खत्री को सप्रेम मिठाई भेंट की और 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सशश्त्र प्रहरी बल डाडा के इंस्पेक्टर कुल बहादुर खड़का भी मौजूद रहे।
नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुनसेरवा पर प्रबंधक दीपक त्रिपाठी उर्फ दीपक बाबा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर दिलीप त्रिपाठी, बबलू तिवारी, दिलीप कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार जय प्रकाश यादव, लालमन प्रसाद,ओम प्रकाश चौहान समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
सोनौली कोतवाली पर प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त उपनिरीक्षक, दीवान और सिपाही मौजूद रहे। नौतनवां में नगर पालिका परिषद कार्यालय और अन्य कई शिक्षण संस्थानों पर चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर 76 गणतंत्र दिवस समारोह की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
नौतनवां स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, नौतनवां थाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपनिरीक्षक,दीवान और पुलिस के जवान मौजूद रहे।
नौतनवां ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने ध्वजारोहण किया। सोनौली नगर पालिका कार्यालय पर चेयरमैन हबीब खान ने ध्वजारोहण किया। सोनौली व्यापार मंडल की तरफ से सुवास चन्द्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया।
सोनौली में नेपाल-भारत मैत्री संघ की तरफ से राज कुमार गुप्ता के आवास पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेपाल-भारत मैत्री संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
नौतनवां स्थित गंगा गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में नौसेना के पूर्व सैनिक सुरेश प्रसाद त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकांए मौजूद रहीं। संरक्षक अशोक कुमार पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।