मनोज कुमार त्रिपाठी
महराजगंज, 25 मई 2025, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महराजगंज डॉ प्रशांत कुमार द्वारा आज तहसील नौतनवां के तहसील परिसर, निर्माणाधीन आईसीपी चेकपोस्ट और गौशाला आदि का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान तहसील में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा फरियादियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ परिसर में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय बार्डर सोनौली का भ्रमण किया गया। वर्तमान समय में सवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने पर्याप्त सतर्क दृष्टि बनाये रखने का निर्देश दिया। साथ ही सोनौली के अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के दृष्टिगत नियमित साफ-सफाई और मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत उनके द्वारा भारत-नेपाल बार्डर पर निर्माणाधीन इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को समय से परियोजना कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के अंत में अपर जिलाधिकारी महोदय ने आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सरकारी गोआश्रय स्थलों में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत कोट कम्हरिया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में किए गए गए सफाई कार्यों को देखा और गोवंशो के खाने-पीने, साफ-सफाई एवं उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया।
उन्होंने उपलब्ध रजिस्टर को अद्यतन रखने के लिए उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कि निर्धारित ड्यूटी के अनुसार गौशाला में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि गोवंश का संरक्षण और संवर्द्धन मा. मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य है।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नौतनवां व तहसीलदार नौतनवां उपस्थित रहे।