मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय, भैरहवा भंसार एजेंट संघ, राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक और अन्नपूर्णा टर्मिनल द्वारा आयोजित डबल पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता और ब्लड डोनेशन का कार्य आज संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। जिसमें एपीएफ डंडा, आंतरिक राजस्व कार्यालय भैरहवा, भैरहवा भंसार कार्यालय, गौतम बुद्व अंतर्राष्ट्रीय विमान स्थल कार्यालय, भंसार एजेंट संघ भैरहवा, राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक सुक्खा बंदरगाह बेलहिया, अन्नपूर्णा टर्मिनल के बीच संपन्न हुआ।
जिसमें प्रथम विजेता के रूप आंतरिक राजस्व कार्यालय भैरहवा, द्वितीय विजेता के रूप में राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक और तृतीय विजेता के रूप में नेपाल भंसार एजेंट संघ रहे।