मनोज कुमार त्रिपाठी
काठमांडू! उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौड़ेल ने कहा है कि आगामी वर्ष का बजट वित्त मंत्रालय, संबंधित मंत्रालयों और राष्ट्रीय योजना आयोग के समन्वय से तैयार किया जाएगा। वित्त वर्ष 2082/083 के बजट की तैयारी के संबंध में गृह मंत्रालय के साथ चर्चा में वित्त मंत्री पौड़ेल ने कहा है कि जब तीन दलों के समन्वय से बजट तैयार किया जाएगा, तो बजट पर स्वामित्व रहेगा और इसे लागू करना भी आसान होगा।
वित्त मंत्री का कहना है कि जब चर्चा और परामर्श के माध्यम से बजट प्रस्तुत किया जाएगा तो समझ में एकरूपता आएगी और जो चुनौतियां और समस्याएं सामने आई हैं उनका समाधान किया जा सकेगा और प्रगति की जा सकेगी। उन्होंने नीतियों, कार्यक्रमों और बजट के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। वित्त मंत्री पौड़ेल ने सरकार से उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए बजट और कार्यक्रम प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया।
गृह मंत्रालय के साथ चर्चा में गृह मंत्री रमेश लेखक, राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, गृह सचिव, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख तथा अन्य उपस्थित थे।