शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ बगहा में प्रधान पद का उपचुनाव, पुलिस रही मुस्तैद

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम बगहा में बुधवार को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे दिन पुलिस-प्रशासन सतर्क रहा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।

बता दें कि बगहा ग्राम सभा में यह उपचुनाव पूर्व प्रधान इकरामुद्दीन खान के निधन के बाद हुआ है। ग्राम सभा में कुल 1646 मतदाता हैं। जिन्होंने अख्तरुनिशा, सलाहुद्दीन, हसानुद्दीन, प्रमोद कुल चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की हलचल शुरू हो गई थी और लोगों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पैनी नजर बनाए रखी। मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहा जिससे मतदाता बिना किसी डर के मतदान कर सके। प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय किए।

इस दौरान शाम 7 बजे तक कुल 960 मत पड़े लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ। अब मतगणना के बाद यह तय होगा कि प्रधान पद की जिम्मेदारी किसे मिलेगी। ग्रामवासियों को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है,जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!