नेपाल-चीन बॉर्डर पर ट्रक से 25 करोड़ के यूरो-अमेरिकी डॉलर बरामदगी का मामला, भारत से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन?

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक होटल से हो रहा है अवैध कारोबार-सूत्र 

इसी होटल में बैठ बैठकर तस्करी को संचालित कर रहा है नेपाल का सबसे बड़ा तस्कर?

सार

नेपाल से चीन जा रहे एक ट्रक से 25 करोड़ से अधिक की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। पुलिस ने रसुवागढी सीमा पर इसे पकड़ा। जांच में एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया है। नेपाली और भारतीय मुद्रा नहीं मिली है। यह मामला रक्त चंदन की लकड़ी या सोने की तस्करी से जुड़े होने की आशंका है। इस सिलसिले में 43 वर्षीय कुशान लामा को गिरफ्तार किया गया है, कुशान लामा पहले भी सोने की तस्करी में शामिल था और सात साल तक जेल में बंद था। वह अभी जल्दी जेल से छूटकर आया है। नेपाल पुलिस ने तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

काठमांडू! नेपाल से चीन जा रहे एक मालवाहक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। पुलिस जांच के दौरान ट्रक से 25 करोड़ रुपये से अधिक की यूरो और अमेरिकी डॉलर मिले। यह बरामदगी नेपाल-चीन बॉर्डर के पास रसुवागढ़ी में की गई, जिसे तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह धनराशि भारत से नेपाल के रास्ते चीन में होने वाली रक्त चंदन की लकड़ी या सोने की तस्करी से जुड़ी हो सकती है।

नेपाल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने इस मामले में 43 वर्षीय कुसान लामा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो सिन्धुपाल चौक भोटेकोशी का निवासी है। एसएसपी रमेश बस्नेत के अनुसार, आरोपी के पास से 13 लाख 75 हजार के 150 यूरो और 3 लाख 20 हजार के 850 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी 8 किलो सोने की तस्करी के मामले में 5 साल की सजा काट चुका है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि यह धन चीन में तस्करी करने के उद्देश्य से भेजा जा रहा था।

तस्करी से जुड़े होने के संकेत, 

नेपाल पुलिस कर रही जांच

नेपाल पुलिस ने इस घटना को बड़ी चुनौती मानते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह धन तस्करी से अर्जित किया गया हो सकता है। नेपाल पुलिस के अनुसार, पूर्व में उत्तराखंड से लाल रक्त चंदन की तस्करी नेपाल के रास्ते तिब्बत होते हुए चीन तक की जाती थी। इस दौरान कई बार चीन के नागरिकों को अमेरिकी डॉलर के भुगतान के साथ गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, जब रक्त चंदन की तस्करी पर रोक लगी, तो इस अवैध कारोबार में गिरावट आई थी। अब इतनी बड़ी राशि की बरामदगी से संकेत मिल रहे हैं कि तस्करी गतिविधियां दोबारा तेज हो रही हैं।

विदेशी मुद्रा तस्करी का भारतीय कनेक्शन?

नेपाल के केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी ) ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। नेपाल सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस विदेशी मुद्रा का भारत से कोई कनेक्शन है या नहीं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नेपाल के रास्ते तिब्बत और चीन तक तस्करी का संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी तह तक जाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!