मनोज कुमार त्रिपाठी
महराजगंज, 25 अप्रैल 2025, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन द्वारा आज जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट व बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए समस्त नगरीय निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाई गई कार्ययोजना और किए जा रहे कार्यों की सूचना वन विभाग को प्रेषित और सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई शुरू कराते हुए उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर वन विभाग को प्रेषित करें। साथ ही पौधों की सुरक्षा संबंधी सूचना भी जल्द से जल्द भेजें।
बैठक में एसडीएम श्री नंद प्रकाश मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, ईओ सदर श्री आलोक कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग श्री राकेश जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।