सोनौली में कस्टम कार्यालय के बाउंड्री वॉल के निर्माण से कोटही माई मंदिर को जोडना राजनीति से प्रेरित,आवागमन में कोई बाधा नहीं

सड़क की 14 फीट जमीन छोड़ कर ही बन रही है कस्टम विभाग की बाउंड्री वॉल- सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवां महराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज ! योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी बंदन योजना के तहत करोडों रुपए की लागत से 100 वर्ष पुरानी कोटही माता मंदिर का सुंदरीकरण किया जा रहा है। जो राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक मार्ग पर पहुनी गांव में स्थित है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग एनएच 24 पर ठेकेदार द्वारा सीमा शुल्क विभाग कार्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है।निर्माण कार्य को कोटही माई मंदिर से जोड़ना पूरी तरह गलत और राजनीति से प्रेरित है। जबकि गांव के लोगों को आवागमन में कोई बाधा नहीं है।

मौके पर पहुंचे कस्टम विभाग के डीसी वैभव कुमार, नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ श्रीवास्तव, और नगर पंचायत प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 14 फीट है, जिसमें कोई अवरोध नहीं हो रहा है।

हालांकि, स्थानीय वार्डवासियों और ग्रामीणों का आरोप है कि कस्टम विभाग का ठेकेदार मनमानी करते हुए सड़क की जमीन पर दीवार खड़ी कर रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।

वार्ड नंबर 6 गांधीनगर की सभासद ने इस मामले को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंचाते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

उनका कहना है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो वार्ड वासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इसी वार्ड के कुछ और लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 06 गाधी नगर की सभासद के नाम पर कुछ अन्य लोग इस मामले में केवल राजनीति कर रहे हैं। लोगों का कहना है की सड़क की जमीन में कस्टम विभाग कोई भी अवैध निमार्ण नहीं करा रहा है। उन्हें जो जमीन आवंटित की गई है उसी पर निर्माण कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इसी प्लाट में लाल मोहन नाम के एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है जबकि यह जमीन गांव समाज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!