उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर! पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आनंद सुरेश राव कुलकर्णी गोरखपुर ने जनपद स्थित पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने परेड की सलामी ली।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड और अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
वार्षिक निरीक्षण के मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की तैयारी और अनुशासन की सराहना की और अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया।