महाराजगंज में निजी विद्यालयों में फीस वृद्धि एवं अध्यापकों के उचित मानदेय न मिलने का मामला
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज द्वारा निजी विद्यालयों में अत्यधिक फीस वृद्धि तथा अध्यापकों को उचित मानदेय न मिलने के गंभीर मुद्दे पर जिलाधिकारी महाराजगंज के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह एडवोकेट विशेष परिस्थितियों के कारण अनुपस्थित रहे, जिसके फलस्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शरद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में श्री जय प्रकाश लाल, डॉ. रामनारायण चौरसिया, श्री विनोद सिंह, श्री नूरे आलम, श्री राजन शुक्ला, श्री कुंज बिहारी निषाद, श्री कमलेश वर्मा, श्री शंकर वर्मा, श्री तेज बहादुर पांडे, और श्री शाहिद सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और नेतागण उपस्थित रहे।
ज्ञापन के प्रमुख बिंदु
1.निजी विद्यालयों में अनियंत्रित फीस वृद्धि पर तत्काल रोक लगाने की मांग
2. निजी विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को उनकी योग्यता और कार्यभार के अनुरूप उचित मानदेय सुनिश्चित करने का अनुरोध
3. शिक्षा के व्यावसायीकरण पर अंकुश लगाने हेतु एक स्वतंत्र नियामक समिति के गठन का प्रस्ताव
4. निजी विद्यालयों की वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियमों की मांग
इस गंभीर मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज ने अभिभावकों और अध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है।
समिति का मानना है कि शिक्षा व्यवसाय नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व है, और इस पर अनुचित मुनाफाखोरी नहीं होनी चाहिए।
महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वे इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों सभी के हितों की रक्षा हो सके।