डीएम और एसपी ने आज चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

खिलाड़ी मेले में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग लाइन बनेगा- अनुनय झा जिलाधिकारी 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! खिचड़ी मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। 

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तीन दिनों तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

YouTube player

जिलाधिकारी अनुनय झा ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए उपजिलाधिकारी सदर को नियमित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि दर्शन के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई जाएंगी। साथ ही 13 जनवरी से 15 जनवरी तक सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। महिला और पुरुष पुलिस बल को सादे कपड़ों में भी तैनात करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और कंट्रोल रूम से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ सुरक्षित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 24 घंटे संचालित स्वास्थ्य कैंप में जरूरी दवाओं और स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक और मिठौरा को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के लिए जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर हर हाल में उपस्थित रहेंगे।

उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि मेला क्षेत्र में कुल नौ बैरियर और छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सफाई कर्मियों की तैनाती के साथ मोबाइल टॉयलेट और पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए रूफ टॉप निगरानी टीम लगाई गई है, जबकि चिकित्सा सुविधा के तहत स्वास्थ्य कैंप बनाए गए हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबध्द है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!