मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित होटल मौर्या में आज स्वर्ण व्यवसाई संघ का चौथा अधिवेशन संपन्न हो गया। जिसमें सिद्धार्थ नगर स्वर्ण और चांदी स्मारिका का विमोचन मेयर इश्तियाक अहमद खान ने किया।

इस अवसर पर भैरहवा नगर की उपप्रमुख उमा अधिकारी, संविधान सभा सदस्य एवं सलाहकार सीमा कुमारी कौशल, नेपाल सोना चांदी व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष अर्जुन रसायली, प्रमुख सलाहकार प्रेम कुमार सेंचुरी, सभापति ध्रुव कुमार गहतराज,देवदह अध्यक्ष इंद्र बहादुर सोनार,सलूजा राम दाम अध्यक्ष, भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ, नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ, सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ज्ञवाली, सतीश कुमार कौशल उर्फ दीपक अध्यक्ष, संयोजक सुनील सेंचुरी, प्रकाश मणि विश्वकर्मा निवर्तमान अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन रसायली, किस्मत रामदास उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ध्रुव लामजादे, सचिव मिलन विश्वकर्मा, महासचिव गणेश विश्वकर्मा और सहकोषाध्यक्ष किरण लामजादे से बड़ी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी मौजूद रहे।