मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! सिद्धार्थनगर (भैरहवा) स्वर्ण-चांदी व्यवसायी संघ सिद्धार्थनगर-13, रूपन्देही द्वारा आज फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन ने अपने 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को भैरहवा स्थित भीम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को फल वितरित किया।
एसोसिएशन के प्रथम उपाध्यक्ष सुनील सेंचुरी के अनुसार अस्पताल में भर्ती व उपचाराधीन 25 मरीजों को फल वितरित किए गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन विश्वकर्मा ने कहा कि एसोसिएशन व्यापारियों के अधिकारों और हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करती रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष डाॅ. अनंत कुमार शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर स्वर्ण-चांदी व्यवसायी संघ ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर अच्छा कार्य किया है।
कार्यक्रम में नेपाल स्वर्ण एवं रजत व्यापारी महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सेंचुरी, लुम्बिनी प्रांत स्वर्ण एवं रजत व्यापारी संघ के निवर्तमान उपाध्यक्ष बिक्रम सुनार, रूपन्देही स्वर्ण एवं रजत व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल रामदम, सचिव सतीश कुमार कौशल (दीपक) एवं अन्य ने भाषण दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थनगर स्वर्ण-रजत व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजन विश्वकर्मा ने की, स्वागत कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम रामदाम ने किया तथा संचालन महामंत्री गणेश बीके ने किया।