
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! होली के पावन पर्व पर भैरहवा स्थित होटल पौवा में गुरुवार को किराना एवं प्लाष्टिक व्यवसायी संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जो बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई और होली की शुभकामना दी गई।
होली मिलन समारोह के प्रमुख अतिथि उद्योग वाणिज्य संघ रूपंदेही के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ, विशिष्ट अतिथि नारायन भंडारी,नेत्र प्रसाद आचार्य, अनिल कुमार ज्ञवाली, लक्ष्मी अधिकारी, सिद्धार्थ होटल उद्योग संघ के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ,राम प्रसाद पोखरेल, विष्णु प्रसाद खेल, सूर्य सारू मगर,हरी बहादुर थापा,मिनीता थापा, अभिमन्यु कशौधन,बाबू राम पांडे, विजय पांडे,राजन रसायली, ऋषि राम पांडे, अजय गुप्ता, रूपचंद कांदू, महेंद्र गुप्ता, टीकाराम शर्मा, श्याम प्रसाद घिमिरे, योगेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र बर्नवाल, पूर्णवासी गुप्ता,नारायन कुंवर, कृष्ण प्रसाद घीमिरे,हरी सेठिया व तमाम संघ-संस्थाओं के लोग मौजूद रहे .