विश्व हिन्दू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी महाकुम्भ में लगाई डुबकी,स्नान के बाद लौटीं नेपाल  

वाराणसी में विश्व हिन्दू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी के पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

वाराणसी गोरखपुर ! विश्व हिन्दू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी के दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी पहुंचने पर विश्व हिंदू महासंघ वाराणसी के समस्त पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर केशरी, वाराणसी मंडल प्रभारी तपेश्वर चौधरी, गौरक्षा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पांडे, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह जी, मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अजय श्रीवास्तव, गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री आशुतोष ओझा, आजमगढ़ के गौरक्षा प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी धर्मेंद्र यादव, मातृशक्ति की जिला प्रभारी अंजू श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव सम्मिलित हुए।

इससे पहले विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी का गोरखपुर में भी भव्य स्वागत किया गया।

बता दें कि विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी 09 से 12 फरवरी तक अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर प्रथम पड़ाव पर गोरखपुर आगमन पर श्री गोरखनाथ मंदिर में पूजन किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गोरखपुर एवं देवरिया के पदाधिकारियों ने गोरखपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया।

स्वागत करने वाले में गोरखपुर जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा, जिला महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, महानगर महामंत्री जय प्रकाश मिश्र, महानगर वार्ड संयोजक संतोष विश्वकर्मा, सदर तहसील उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता, सदर तहसील मंत्री मानस शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वनाथ वर्मा, जिलाध्यक्ष गौरक्षा सिंदूर किन्नर बाबा, अशोक कुमार चटर्जी, लक्ष्मी नारायण, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिणी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लीला श्रीवास्तव, जिला प्रभारी सपना श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सत्यभामा, जिला उपाध्यक्ष दीपमाला शर्मा, वार्ड प्रभारी मोहरीपुर इन्द्रकला सहानी, सदस्य अनुराधा श्रीवास्तव, देवरिया जिलाध्यक्ष बृजेश तिवारी, गोरक्ष जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौरसिया, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू महासंघ के सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इससे पहले विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी जी चार दिवसीय धार्मिक यात्रा पर उतर प्रदेश पहुंची थीं। उत्तर प्रदेश के विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता माननीया अध्यक्ष जी की एक झलक पाने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे।

बताते चलें कि श्रीमती अस्मिता भंडारी 09 फरवरी को काठमांडू से प्रातः वायुयान द्वारा भैरहवा पहुंची थीं। जो भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रास्ते यात्रा दो चार पहिया वाहन जिसमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष थे पुरुष थे का स्वागत जिला अध्यक्ष महाराजगंज श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किया गया।

पूर्वाह्न 11:00 बजे, गोरखनाथ मंदिर पहुंची जहां गोरक्ष संभाग प्रभारी श्री दिग्विजय किशोर शाही के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सहयोगी श्री मनोज कुमार प्रजापति, डा कमलेश शाही, श्री राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीमती रोहिणी श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, श्री गिरीश चंद्र द्विवेदी, श्री श्याम बाबू शर्मा, किन्नर सुंदर जी इत्यादि सभी साथी भी मौजूद रहे।

सायंकाल 4:00 बजे जीयनपुर में गोरक्षा के श्री धृष्टद्युम्न प्रजापति के नेतृत्व में स्वागत। लगभग 5:00 बजे आजमगढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विष्णु कांत चौबे के नेतृत्व में स्वागत । सहयोगी श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री आशुतोष सिंह, श्री तेज प्रताप सिंह, श्री लाल बाबा, श्री मनोज मौर्य, श्री कमलेश सिंह इत्यादि साथीगण । सायंकाल 6:00 बजे जौनपुर। जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मधुकर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

9 फरवरी, संभावित समय सायंकाल 7:00 बजे, काशी नगरी में जिलाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में स्वागत, दर्शन पूजन के बाद रात्रि विश्राम कीं। सहयोगी श्री जयशंकर केसरी, श्री रुद्र कुमार पाठक, श्री संजय पांडे, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री तपेश्वर चौधरी, श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, श्री आशुतोष ओझा, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री दीपक त्रिपाठी, श्री प्रमोद तिवारी, श्री अभय श्रीवास्तव इत्यादि सभी साथी लोग मिलजुल कर व्यवस्था करेंगे।

11 फरवरी को प्रयागराज के मंडल प्रभारी श्री अनुज सिंह के नेतृत्व में स्वागत, दर्शन, पूजन इत्यादि की। सहयोगी श्री राम प्रसाद यादव, श्रीमती नीलम गिरी, श्री आशुतोष त्रिपाठी, पं धीरज शर्मा, श्री हरि नारायण सिंह, श्री नीरज द्विवेदी, श्री प्रकाशा नंद शर्मा इत्यादि सभी साथी मौजूद रहे।

11 फरवरी को अयोध्या में रात्रि विश्राम के पश्चात 12 फरवरी को दर्शन-पूजन कीं। 

इस अवसर पर गोरक्षा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण दुबे के नेतृत्व में स्वागत, दर्शन, पूजन तथा नेपाल हेतु प्रस्थान कीं। सहयोगी श्री ओम प्रकाश यादव, श्री गंगा शर्मा कौशिक, श्री भानु प्रताप सिंह, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्री दिग्विजय सिंह राना, श्री सरजू प्रसाद शुक्ल, श्री सुंदर बाबू सिंह, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्री अखंड प्रताप सिंह, श्री संजय शुक्ल, श्री अमित सिंह, चौ विजय सिंह, श्री उपेंद्र सिंह, श्री दीप्तांशु निगम, श्री अखिलेश सिंह, श्री श्रीवंत तिवारी इत्यादि सहयोगी साथी मौजूद रहे।

नेपाल पहुंचने पर पहले भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में लुंबिनी महामाया मंदिर के पुजारी ओंकार पांडे के अलावा विश्व हिन्दू परिषद के शशिकांत उपाध्याय,राजन शुक्ला,रवि उपाध्याय,शैलेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!