प्रदीप प्रसाद चौधरी / मनोज कुमार त्रिपाठी
लुंबिनी नेपाल!लुंबिनी के पदरीया क्षेत्र में लुंबिनी नव युवा क्लब के द्वारा पदरीया लुंबिनी प्रीमियर लीग (PLPL) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 16 भारतीय और 16 नेपाली टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 25 जनवरी 2025 (नेपाल कैलेंडर: 2081) से होगी।
PLPL के आयोजक लुंबिनी नव युवा क्लब के अध्यक्ष अहमद खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच खेल के माध्यम से मित्रता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का समापन एक ऐसे फाइनल मुकाबले के साथ होगा, जहां भारत और नेपाल की टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह लीग न केवल क्षेत्रीय बल्कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को आपसी प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगी। आयोजनकर्ताओं ने इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
PLPL को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह टूर्नामेंट भारत-नेपाल के बीच खेल और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।