मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! सिद्धार्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, रूपन्देही ने अपनी 66 वीं वार्षिक आम बैठक एवं अधिवेशन के अवसर पर खबरपत्रो.कॉम के समाचार संपादक रवीन्द्र प्रताप गुप्ता को सम्मानित किया।
एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष भीष्म प्रसाद न्योपाने ने बताया कि समाचारों को सकारात्मक एवं प्रभावी तरीके से प्रसारित करने तथा आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन में विशेष भूमिका निभाने के लिए रुद्र विलास तुलाचन अक्षय कोष के उद्देश्यों के अनुरूप उन्हें सम्मान पत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया।
गुप्ता को शुक्रवार को संघीय ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री दीपक खड़का, पूर्व मंत्री एवं लुम्बिनी प्रांतीय विधानसभा के सदस्य संतोष कुमार पांडेय तथा सिद्धार्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ठाकुर कुमार श्रेष्ठ सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया। पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय गुप्ता गौतम बुद्ध संदेश दैनिक, बुद्ध कम्युनिटी टेलीविजन और प्राइम टाइम्स टेलीविजन से भी जुड़े हुए हैं।
गुप्ता विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालते हैं, जिनमें लुम्बिनी प्रेस क्लब, रूपन्देही के सह-कोषाध्यक्ष, नेपाली पत्रकार महासंघ, रूपन्देही के कार्यकारी समिति के सदस्य तथा प्रेस चौतारी नेपाल लुम्बिनी प्रांत समिति के सदस्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में नेपाल कैंसर सहायता समूह के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप भट्टाराई सहित विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया।