ईद व रामनवमी की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी पुलिस, डीजीपी ने दिए निर्देश

नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में सघन चेकिंग हो और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए

सार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलविदा की नमाज ईद और रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ। होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद अब पुलिस अलविदा की नमाज,ईद व रामनवमी को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है। इस दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएंगे।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान हर छोटे विवाद को गंभीरता से लेकर तत्काल सुलझाया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों व जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन से की जाए।

पूर्व में हुई घटनाओं व विवादों की समीक्षा करें

डीजीपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जिलों में चिन्हित हाट स्पाट का भ्रमण करें और पूर्व में हुई घटनाओं व विवादों की समीक्षा करें। ऐसे सभी स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबंध किए जाएं।

विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी व धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी की जाए, जिसमें मजिस्ट्रेट व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस मार्गों पर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस, पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करें।

दंगा निरोधक उपकरणों के साथ विशेष दस्तों को भी तैयार किया जाए। सुबह के समय सभी धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित गश्त व चेकिंग की जाए। नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही सभी जगह संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए।

इंटरनेट मीडिया की निगरानी भी लगातार की जाए। कहीं किसी भी भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन किया जाए और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!