मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) जिला कार्यसमिति रूपंदेही द्वारा 303 वां मातृ दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। आरपीपी रूपंदेही ने पृथ्वी नारायण शाह जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए शनिवार को भैरहवा स्थित जिला पार्टी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया। समारोह में पार्टी नेताओं ने पृथ्वी नारायण शाह के योगदान की चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपीपी के केंद्रीय सहायक महासचिव ताहिर अली ने कहा कि पृथ्वी नारायण शाह के बारे में जितना ही कहा जाय वह कम है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी नारायण शाह के योगदान के कारण ही आज हम खुद को नेपाली कह पाने में सक्षम हैं। हालांकि, कांग्रेस, यूएमएल और माओवादी पृथ्वी नारायण शाह के योगदान को भूल गए हैं। सहायक महामंत्री अली ने कहा कि इतिहास और योगदान को नहीं भूलना चाहिए।
थापा व सह सचिव शंकर खत्री की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य मिन प्रसाद घिमिरे, मातृका प्रसाद यादव, लुंबिनी राज्य सभा सदस्य आशीष चौधरी, जिला सचिव बलराम शर्मा, जिला सलाहकार समिति संयोजक कृष्णा भंडारी, जिला सदस्य चेतनारायण कंडेल -2 वार्ड अध्यक्ष छेदीलाल श्रीवास्तव व अन्य ने वक्तव्य दिये।