आरोप है की स्थानीय पुलिस को तहरीर देने के बाद नहीं हुई कोई कार्यवाही
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर! गुलरिहा थाना के सरहरी पुलिस चौकी अंतर्गत महराजगंज निवासी जितेंद्र गुप्ता ने सीओ गोरखनाथ
को पत्रक देकर बताया की मेरी स्व. माता शनिचरा देवी ने महराजगंज निवासी अजित कुमार दत्त पुत्र रामचंद्र से 8/7/2010 को बैनामा कराया उक्त जमीन का खारिज दाखिला भी हो गया और कब्जा भी हो गया लेकिन पीड़ित के माता के देहांत के बाद वरासत के लिए खतौनी निकाला गया तो उक्त जमीन में श्रीचंद्र का नाम अंकित हो गया था। जब अभिलेख का मुआयना हुआ तो पता चला कि उक्त जमीन को 2004 में ही अजीत कुमार ने श्रीचंद को बेच दिया था। जब इस बात की जानकारी अजीत को दी गयी तो वह उसके बदले दूसरी जमीन देने की बात करने लगा।लेकिन कुछ दिनों के बाद धमकी देते हुए कहा की तुमको जो करना है करो जमीन तुमको नही देंगे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने स्थानीय पुलिस को शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित जितेंद्र का आरोप है की अजीत ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित ने सीओ गोरखनाथ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।