प्रशांत द्विवेदी
कैंपियरगंज, २५ जनवरी २०२५
कैंपियरगंज के रामचौरा स्थित उर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमी एंड इंस्टीट्यूट में आज भव्य साइंस कार्निवल का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कैंपियरगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री फतेह बहादुर सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। माननीय फतेह बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे विज्ञान आधारित कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साइंस कार्निवल में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विज्ञान प्रयोग, मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, अभिभावक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।