मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! नेपाल सितोरियो कराटे संघ रूपंदेही 2082 में आयोजित सेमीनार गुरूवार 18 गते को संपन्न हो गया।
सेमीनार की अध्यक्षता नारायण थापा ने की। सेमीनार में प्रमुख अतिथि बुटवल नगर पालिका के मेयर खेलराज पांडे, विशिष्ट अतिथि भरत करेंसी, टीकाराम न्यौपाने, विष्णु ढकाल, सुरेंद्र शाक्य,सुमन अधिकारी, ऋषिराम पौड़ेल, कपिल गौतम, शंकर पंथी,मिनराज पोखरेल,हीरा सिंह डंगोल तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।