नौतनवा स्थित श्री श्याम शक्तिधाम मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव आज बड़े धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां महराजगंज! नौतनवां कस्बे के गांधी चौक के बगल में स्थित श्री श्याम शक्तिधाम मंदिर का सातवां वार्षिक समारोह आज भव्य रूप से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

गौरतलब है कि 17 फरवरी को श्री श्याम शक्तिधाम मंदिर का मूर्ति स्थापना दिवस एक भव्य त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नगरवासी श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर में विधि-विधान से श्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नौतनवां के लिए यह दिन विशेष शुभ माना जाता है, जहां सभी समुदायों के लोग मिलकर भक्ति और उत्सव का आनंद लेते हैं।

इस प्रकार, श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का वार्षिकोत्सव हर वर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जो स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है।

आज की शोभायात्रा यात्रा में मुख्यरूप से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, नौतनवां नगर के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल,पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजा सिंह, मनोज राणा, संतोष जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, अभय कुमार, राकेश जायसवाल, अशोक रौनियार, जय प्रकाश मद्धेशिया,प्रमोद पाठक, जन्मेजय सिंह, ओम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!