संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर जांच शुरू !

 

सेवा नियमावली और वर्दी के नियमों के उलंघन का है आरोप 

संभल में एक धार्मिक यात्रा के दौरान वर्दी में गदा लेकर चलने का मामला 

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ संभल! संभल में तैनात डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। उन पर सेवा नियमावली और वर्दी के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। यह कार्रवाई पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है।

मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम बढ़ेड़ी के मूल निवासी अनुज चौधरी फिलहाल संभल में सीओ सिटी के पद पर तैनात है। सीओ अनुज चौधरी बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं, रामपुर में चुनाव के दौरान उनकी भूमिका के बाद संभल में उनकी कार्यशैली पर भी विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाये जाते रहे है। सोशल मीडिया पर भी उनकी वायरल पुरानी तस्वीरें और वीडियो से भी सीओ चौधरी लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

संभल में जब कार्तिकेय महादेव मंदिर की खोज हुई थी, उस वक्त भी सीओ चौधरी वहां मौजूद थे, वे अपने हाथो से मंदिर की सफाई करते नजर आये थे, इसके बाद 2 जनवरी को संभल में एक धार्मिक यात्रा निकली थी जिसमें वह गदा लिए आगे-आगे चल रहे थे, अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इस मामले में आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिकायत की है कि अनुज चौधरी ऑन ड्यूटी लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते नजर आ रहे है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी के बाबत डीजीपी को की एक शिकायत में आरोप लगाया था कि 2 जनवरी 2025 को किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई थी, इस दौरान रथ यात्रा में संभल के सीओ अनुज चौधरी अपने कंधे पर हनुमान जी की गदा रखकर पुलिस फोर्स के साथ आगे-आगे चल रहे थे।

श्री ठाकुर ने इसे यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम तीन व चार के उल्लंघन के साथ वर्दी पहनकर उक्त संबंध में डीजीपी के सर्कुलर दिनांक 6 अक्टूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन कहा था।

इस मामले में एएसपी श्रीचंद्र ने आख्या तैयार की है और लिखा है कि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू की गई है। सीओ अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!