नेपाल प्रथम, भारत द्वितीय और भूटान तृतीय स्थान पर
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! जापान गोजू रियो कराटे मिशन संघ नेपाल द्वारा आयोजित एमजीके का दो दिवसीय चौथा अंतर्राष्ट्रीय रियो जुडो कराटे प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में नेपाल प्रथम, भारत द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहा।

समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलोत्तमा एवरेस्ट कत्था मिल्स प्रा.लि. के प्रोप्राइटर बसंत रोक्का क्षेत्री, उमाशंकर खड़का,डॉ माधव थापा, माधव नेपाल,गिरि प्रसाद पुन,काजी राणा, ऋषि जायसवाल,भरत बहादुर केसी समेत तमाम गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।