राज्य स्तरीय क्वालीफाइंग मैच खेलने जा रही रूपन्देही की महिला क्रिकेट टीम को विदाई

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल!प्रधानमंत्री कप राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रांतीय क्वालीफाइंग मैच के लिए रूपंदेही की टीम दांग के लमही के लिए रवाना हो गई है। रूपंदेही क्रिकेट एसोसिएशन ने लुंबिनी राज्य स्तरीय क्वालीफाइंग मैच के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन किया था।

सिद्धार्थनगर नगर पालिका प्रमुख उमा अधिकारी, रूपंदेही क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज अधिकारी छेत्री, कोषाध्यक्ष नीरज प्रताप खान, एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों और कोचों ने गुरुवार को क्वालीफाइंग मैच खेलने वाली जिला टीम को विदाई दी।

उन्होंने महिला खिलाड़ियों को विदाई देते हुए सफलता की कामना की। प्रधानमंत्री कप राष्ट्रीय महिला क्रिकेट अगले माह धनगढ़ी में होगा। लमही में लुंबिनी प्रांत के सभी जिलों की टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर लुंबिनी प्रांत की टीम बनाई जाएगी।

रूपंदेही जिले की टीम में सरू तिवारी (कप्तान), श्रुति बुद्धथोकी (विकेटकीपर), कृति अधिकारी, अंजी पाठक, संध्या चपागैन, कविता खड़का, आंचल मगर, सीमा थापा, ममता जीसी, विपना खत्री, आराध्या आर्यल, सलीना नेपाली, आबिदा पठान शामिल हैं। और मनिता नेपाली है।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष छेत्री ने कहा, इसी तरह, अंकिता यादव, सुहानी कुमारी अग्रहरि, बंदना गौतम और अनुष्का शाही अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!