रूपंदेही जिले के मझगांवा इलाका प्रशासन कार्यालय में चोरी 

 

 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के मझगांवा में इलाका प्रशासनिक कार्यालय में चोरी हो गई है।

कार्यालय के प्रधान यज्ञराज पोखरेल ने बताया कि कार्यालय के बगल से निकलने वाली राष्ट्रीय पहचान पत्र सेवा के कमरा नंबर 2 का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी। कार्यालय प्रमुख पोखरेल ने बताया कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर लैपटॉप व कैमरा चोरी कर लिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इसलिए चोरी करने आए किसी भी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है। सुबह जब स्टाफ आया तो ताला टूटा हुआ होने की जानकारी हुई। 

 

कार्यालय प्रमुख पोखरेल ने बताया कि कार्यालय द्वारा नागरिकता, राष्ट्रीय पहचान पत्र, मधेसी, दलित सहित अन्य प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

पुलिस कार्यालय मझगांव के मुख्य पुलिस निरीक्षक संतोष बस्याल ने कहा कि चोरी की घटना की जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मझगांवा के प्रशासनिक कार्यालय में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। आस-पास के अन्य कार्यालयों से जुड़े कैमरों की मदद से विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके कड़ी जांच शुरू कर दी गई है। 

पुलिस इंस्पेक्टर बस्याल ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना में एक एचपी कंपनी का लैपटॉप और एक कैनन कंपनी का कैमरा चोरी होने की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!