आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे भारत सरकार- प्रज्जवल बोहरा युवा नेता राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल
नेपाली युवक सुदीप का पार्थिव शरीर पहुंचा सोनौली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! नेपाल के रूपंदेही जिले के बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने की बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में की गई नृशंस हत्या को लेकर नेपाल में भी भारी आक्रोश है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के युवा नेता प्रज्जवल बोहरा ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ भारत सरकार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरा शोक भी व्यक्त किया।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए नेपाली युवक का पार्थिव शरीर आज गुरूवार सुबह सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नेपाल के लुंबिनी प्रदेश के बुटवल निवासी निवासी सुदीप न्यौपाने की मौत हो गई थी। संदीप पर्यटन के लिए पहलगाम गए हुए थे। इस हमले में कुल 28 से अधिक पर्यटकों की जान गई है।
आज गुरूवार को संदीप का पार्थिव शरीर भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली पहुंचा जहां भारत और नेपाल प्रशासन की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को परिजनों के हवाले किया गया है।
सोनौली बॉर्डर पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारतीय एम्बुलेंस में पार्थिव शरीर को नेपाल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान वहां नौतनवां के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 28 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। घटना में 20 से ज्यादे सैलानी घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। हमलावर सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा फिर उनके पहचान पत्र देखे और बाद में हिन्दू होने पर उन्हें गोली मार दी। इस हमले में 28 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जबकि दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय कश्मीरी नागरिक भी शामिल थे। इस जघन्य हमले ने कश्मीर में आतंकवाद की एक और काली छाया फैला दी और कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरे संकट में डाल दिया है।
हमले के आतंकियों के स्केच जारी
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों (अबू तलहा, आसिफ फौजी, सुलेमान शाह) के स्केच जारी किए हैं। ये स्केच चश्मदीदों के बयानों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तैयार किए गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक इन आतंकियों की पहचान के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भारत ने कड़े कदम उठाने का किया फैसला
वहीं विदेश मंत्रालय ने सीसीएस बैठक के बाद आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए निम्नलिखित कड़े कदम उठाने का फैसला किया है-
सिंधु जल संधि 1960 तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अटारी एकीकृत चेक पोस्ट अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। वैध दस्तावेजों के साथ सीमा पार करने वालों को 1 मई, 2025 से पहले वापस लौटना होगा।
सार्क वीजा छूट योजना समाप्त, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं । भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना का आदेश ।
पाकिस्तान उच्चायोग (नई दिल्ली): रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा।
भारत इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से समकक्ष सलाहकारों को भी वापस बुलाएगा।
राजनयिक कर्मचारियों में कटौती, दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। यह प्रक्रिया 1 मई 2025 तक पूरी हो जाएगी।
इधर नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के नौतनवां तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।