समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना चाहिए- चेतनारायण आचार्य मुख्यमंत्री लुंबिनी प्रांत नेपाल

समाज में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना चाहिए- चेतनारायण आचार्य मुख्यमंत्री लुंबिनी प्रांत नेपाल 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

भैरहवा नेपाल! लुंबिनी प्रांत के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने गुल्मी जिले की सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों के चित्रों का अनावरण किया है। धुरकाेट ग्रामीण नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 5, कालिकास्थान ओष्टा गुल्मी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आचार्य ने पूर्व सांसद रुद्रमणि शर्मा भंडारी, पूर्व जिला विकास समिति के उपाध्यक्ष परमानंद भंडारी और पूर्व ग्राम अध्यक्ष टॉमलाल पांडे के चित्र का अनावरण किया। 

शालिक अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आचार्य ने कहा कि बुजुर्गों के योगदान और समर्पण से ही देश में बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि कष्ट झेलकर देश में बदलाव लाने में बुजुर्गों द्वारा निभाई गई भूमिका महत्वपूर्ण है और राज्य सरकार इसे हमेशा याद रखेगी। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को मुख्यमंत्री आचार्य अग्रज द्वारा सिखाई गई सकारात्मक सीख सीखकर बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

समाज में अच्छा काम करने वाले लोगों का सम्मान और सराहना करना जरूरी है। समाज में अच्छा कार्य करने वालों का आने वाली पीढ़ी भी सम्मान और सराहना करेगी। 

उन्होंने कहा कि धुरकाट के सर्वांगीण विकास में बुजुर्गों की भूमिका को समाज कभी नहीं भूल सकता। “अग्रदूतों ने धुर्केट में शिक्षा का प्रकाश फैलाया। उन्होंने एक स्कूल बनवाया। कैम्पस खुल गया। उनका योगदान और कड़ी मेहनत उत्कृष्ट नहीं थी’ उन्होंने कहा, ‘अब गांव में उच्च शिक्षा का अध्ययन करने का अवसर है। 

उन्होंने उल्लेख किया कि यह गरीब बस्तियों में पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में बुजुर्गों द्वारा निभाई गई भूमिका के कारण संभव हुआ । उन्होंने बुजुर्गों के सम्मान में अनुकरणीय कार्य के लिए स्थानीय सरकार की सराहना की। 

ग्रामसभा अध्यक्ष भूपाल पोखरेल की अध्यक्षता एवं मुखिया चेतनारायण आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्थिक कार्य एवं नियोजन मंत्री धनेन्द्र कार्की, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. दिल्लिराज आर्यल सहित अन्य राज्य एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि, राजनेता उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!