यूपी के जौनपुर जिले की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रच दिया नया इतिहास 

इसी जिले के माधोपट्टी गांव को माना जाता है आईएएस और आईपीएस,पीसीएस की फैक्ट्री 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक परिवार की तीन सगी बहनों ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है। मड़ियाहू तहसील के महमदपुर अजोशी गांव की तीन बहनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पौत्रियां खुशबू, कविता और सोनाली चौहान को आरक्षी (सिपाही) के पद पर चयनित किया गया है।  

बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास

खुशबू चौहान ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर खो.खो में प्रतिनिधित्व किया है। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सोनाली चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉस कंट्री रेस में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

बता दें कि यूपी का जौनपुर जिला ढेर सारे आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को देने के कारण हमेशा से चर्चा में रहा है। इसी जिले के माधोपट्टी गांव में तो लगभग हर घर में कोई न कोई अधिकारी है। इसी जौनपुर जिले की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर एक नया इतिहास रच दिया है। होली के ठीक पहले यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आया तो रंगों के त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। तीनों बहनों और परिवार को होली की शुभकामनाओं के साथ ही सेलेक्शन की खूब बधाइयां मिल रही हैं। 

प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रहीं और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

फिर एक बार चर्चा में यूपी का जौनपुर

जिले के मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव की यह बहनें रहने वाली हैं। यहां के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के बेटे स्वतंत्र कुमार चौहान की तीनों बेटियां खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की और एक साथ सेलेक्ट भी हो गईं। गुरुवार यानी होलिका के दिन घोषित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम ने इस घर में त्योहार की खुशियां दोगुनी कर दीं। तीनों बहनें खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। तीनों बहनों की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!