उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महाराजगंज! गोरखपुर से निकली बारात के रास्ते में उस वक्त खुशियों की जगह मातम पसर गया जब गुरुवार रात महाराजगंज के श्याम देउरवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया।
परतावल गोरखपुर मार्ग पर बसहिया खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार गोबर से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अलीम खान उम्र 55 वर्ष और गोबरी कनौजिया उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों गोरखपुर जिले के निवासी थे और पड़ी बाजार बारात में जा रहे थे। घटना में कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें हरिकेश, अंकित और अभिजीत सभी को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोग मौके पर दौड़े जबकि श्यामदेउरवा पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और कार को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। एक पल पहले हंसते गाते बारातियों की गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई और जश्न की जगह चीख पुकार सुनाई देने लगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।